सावधान! ठंड में ब्लास्ट हो सकता है Room Heater! अगर कर रहे हैं ये 5 गलती तो तुरंत हो जाएं अलर्ट
अविनाश झा | 03 Jan 2025 01:32 PM (IST)
1
सबसे पहले ध्यान रखें कि हीटर के प्लग, तार या स्विच में कोई खराबी होने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इसलिए हीटर ऑन करते समय हमेशा अच्छे क्वालिटी के प्लग और तारों से जोड़ें और समय-समय पर उनकी जांच करते रहें.
2
हीटर को कई घंटे तक चलाना सुरक्षित नहीं होता है. इससे हीटर ओवरहीट हो सकता है और ब्लास्ट हो सकता है. ऐसे में हीटर को कुछ देर चलाकर बंद कर दें.
3
हीटर को कभी भी पर्दे, कागज या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के पास रखना सेफ नहीं है. ये पदार्थ हीटर की गर्मी से आग पकड़ सकते हैं. ऐसे में इसे उचित दूरी पर रखें.
4
हीटर को कभी भी कपड़े या अन्य चीजों से ढकना नहीं चाहिए. ऐसे में हवा बाहर नहीं निकली है और हीटर ओवरहीट होने का खतरा बना रहता है.
5
सस्ते और खराब क्वालिटी के हीटर हमेशा ब्लास्ट करने का कारण बनते हैं. इसलिए हमेशा किसी विश्वसनीय ब्रांड का हीटर खरीदें.