डुअल कैमरा सेटअप वाले POCO X6 Neo स्मार्टफोन की सेल आज से शुरू, जानें डिस्काउंटेड प्राइस
फोन पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करें तो ICICI कार्ड से भुगतान करने पर आपको 1 हजार रुपये का इंस्टेट डिस्काउंट दिया जाएगा, इस तरह यह फ्लिपकार्ट पर केवल 14 हजार 999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा.
इस फोन की चर्चा पिछले काफी दिनों से स्मार्टफोन मार्केट में चल रही थी, जिसमें कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाली ओलेड डिस्प्ले, 108MP कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट, समेत कई खास फीचर्स दिए हैं.
कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट 8GB+128GB वाला है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB वाला है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है.
फोन पर 1000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद दोनों वेरिएंट क्रमश: 14,999 और 16,999 रुपये में मिल जाएंगे. आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के साथ ही इसकी सेल पोको स्टोर्स पर भी शुरू होगी.
इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 108MP और दूसरा कैमरा 2MP का है. फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.