OnePlus का बेहतरीन फोन हुआ सस्ता, पहली बार इतनी कम कीमत में खरीदने का मौका
वनप्लस के स्मार्टफोन को बहुत सारे यूज़र्स खरीदना चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से फोन खरीद नहीं पाते हैं. आइए हम आपको वनप्लस के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं, जिसपर कंपनी बंपर डिस्काउंट दे रही है. इस फोन का नाम OnePlus Nord CE 3 5G है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
इस फोन को अमेज़न पर बड़े डिस्काउंट ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है. फिलहाल, कंपनी ने इस फोन का एक ही वेरिएंट बिक्री के लिए पेश किया है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इस वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 24,999 रुपये है, लेकिन इस पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस तरह से इस फोन की कीमत घटकर 20,999 रुपये हो जाती है. इस वजह से यह फोन अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी है, जो 2412 x 1080 रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
इस फोन के पिछले हिस्से ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 64MP, दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो लेंस के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 782G चिपसेट दिया गया है, जो आमतौर पर गेमिंग के लिए भी एक अच्छा चिपसेट माना जाता है. इसके साथ-साथ इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
यह फोन फिलहाल एंड्ऱॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS पर रन करता है, लेकिन इसमें जल्द ही एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट आने की उम्मीद है. हम इस आर्टिकल में जिस में वेरिएंट की बात कर रहे हैं, वो 8GB RAM और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.