नए साल पर WhatsApp से पेमेंट करने वालों के लिए अच्छी खबर! UPI ट्रांज़ैक्शन पर आया ये बड़ा अपडेट
अविनाश झा | 31 Dec 2024 06:52 PM (IST)
1
इससे पहले NPCI ने WhatsApp पे को चरणबद्ध तरीके से अपने UPI यूजर बेस को बढ़ाने की अनुमति दी थी.
2
लेकिन अब इस नई अधिसूचना के जरिए, NPCI ने WhatsApp पे पर लागू सभी लिमिट और प्रतिबंध हटा दिए हैं.
3
WhatsApp पे को UPI की मौजूदा गाइडलाइंस और थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAPs) के लिए लागू सभी नियमों का पालन करना होगा.
4
इस फैसले से WhatsApp पे के जरिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलने और व्यापक स्तर पर UPI सेवाओं के विस्तार की उम्मीद है.