जबरदस्त ऑफर! इस सेल में सस्ता मिल रहा Motorola का स्टाइलिश फोन, जल्दी करें
8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाले Motorola Razr 40 Ultra पीच कलर ऑप्शन में आता है, जिसकी कीमत 69 हजार 999 रुपये है. अमेजन की इस सेल में आप इसे 3500 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं.
Motorola के इस फोन पर कंपनी 27 हजार 550 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. लेकिन ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला एक्स्ट्रा डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा.
Motorola Razr 40 अल्ट्रा में कंपनी 6.9 इंच की pOLED डिस्प्ले देती है, जो 144hz और 165hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. बेस मॉडल में कंपनी 1.47 इंच की OLED कवर डिस्प्ले और टॉप मॉडल में 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले ऑफर करती है.
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में टॉप मॉडल में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और बेस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC का सपोर्ट मिलता है. रेजर 40 अल्ट्रा 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा से भी लैस है.
इसके अलावा Motorola Razr 40 में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें सेज ग्रीन, समर Lilac और वैनिला क्रीम शामिल है. इसके अलावा 40 अल्ट्रा में मैजंटा, ब्लैक और पीच बज कलर आते हैं.