Samsung Galaxy S25 Ultra में मिल सकता है कार क्रैश डिटेक्शन फीचर, जानें क्या है ये और कैसे करता है काम?
अविनाश झा | 01 Jan 2025 07:00 AM (IST)
1
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में टॉप-ऑफ-द-लाइन हैंडसेट गैलेक्स एस25 अल्ट्रा में एक वर्चुअल कंपोजिट सेंसर शामिल किया जा सकता है.
2
यह फीचर ऐप्पल के आईफोन और गूगल के पिक्सेल स्मार्टफोन की तरह ही काम कर सकता है.
3
हालांकि, लेटेस्ट वन यूआई बिल्ड के साथ भी यह फीचर अभी एक्टिव नहीं है. लीक्स के मुताबिक, इसमें एक कंपोजिट सेंसर हो सकता है, जो स्मार्टफोन पर एक्सेलेरोमीटर और जीपीएस जैसे सेंसर्स से डेटा को एनालिसिस करेगा ताकि क्रैश का पता समय पर लगाया जा सके.
4
बता दें कि ऐप्पल ने इस फीचर को 2022 में iPhone 14 सीरीज के साथ पेश किया था
5
इससे ये पता लगता है कि यूजर का एक्सीडेंट हो गया है और इमरेजेंसी सर्विसिस को कॉन्टैक्ट करता है.