50 हजार रुपये गिर गई Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत! यहां मिल रही जबरदस्त डील, ऐसे उठाएं मौके का फायदा
भारत में Galaxy S24 Ultra का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च के समय 1,29,999 रुपये में उपलब्ध था. Amazon पर यह वेरिएंट फिलहाल 80,490 रुपये में लिस्ट है. Flipkart पर इसकी कीमत 81,980 रुपये है लेकिन अगर आपके पास Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड है तो 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है जिससे कीमत 80,000 रुपये से भी कम हो जाएगी.
Galaxy S24 Ultra में 6.8-इंच का Quad HD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. Gorilla Glass Armor प्रोटेक्शन के साथ यह डिस्प्ले अलग-अलग लाइटिंग कंडीशंस में 75% तक कम रिफ्लेक्शन देता है.
फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 740 GPU दिया गया है जो OnePlus 12 और OnePlus 13R जैसे हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस में भी मौजूद है. इसे LPDDR5 RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जिससे स्मूथ मल्टीटास्किंग और फास्ट डेटा ट्रांसफर संभव होता है.
इसके अलावा यहां पर Apple iPhone 15 Plus पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि इस फोन के 128GB वेरिएंट की असल कीमत 79,900 रुपये है लेकिन छूट के बाद आप इसे महज 71,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं.
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर OPPO K13 5G के 8+256GB वेरिएंट पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन की असल कीमत 24,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही आपको फोन की खरीद पर कई बैंक ऑपर्स भी मिल जाएंगे.