6500mAh बैटरी और 16GB रैम के साथ एंट्री मारेगा Realme GT 7! लॉन्च से पहले लीक हुईं डिटेल्स
Realme GT 7 को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है. फोन को RMX5090 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है. यह डिवाइस 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 11VDC-11A पावर आउटपुट मिलेगा.
Realme GT 7 को 4.3GHz क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि इसमें Snapdragon X Elite चिपसेट होगा.
यह स्मार्टफोन 8GB से 16GB तक की रैम और 128GB से 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है. फोन में 6.78 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन होगी, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगी.
पावर बैकअप के लिए इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. यह बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे फोन तेजी से चार्ज हो सकेगा.
रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी लेंस मिल सकता है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.
Realme GT 7 Pro पहले ही अपने हाई-एंड फीचर्स के कारण चर्चा में है: इसमें 6.78-इंच 1.5K क्वॉड-कर्व्ड Eco OLED स्क्रीन रहेगी.
ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा होगा. पावर के लिए इसमें 5800mAh की टाइटन बैटरी होगी जो 120W के अल्ट्रा चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Realme GT 7 की कीमत 60 हजार से शुरू होने की संभावना है. लेकिन स्पष्ट जानकारी लॉन्च के दौरान ही सामने आएगी. ऐसे में ये फोन स्टाइलिश डिज़ाइन और पावरफुल फीचर्स के साथ एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा.