चौंकिए मत! मिस वर्ल्ड ही नहीं अब Miss AI का भी होगा कम्पटीशन, मिलेगा इतना विनिंग प्राइस
वेब लिस्टिंग के मुताबिक, इस कम्पटीशन के लिए एंट्री 14 अप्रैल को शुरू हुई थी. इसमें जो भी क्रिएटर एआई मॉडल को हैंडल करता है, वो इसके लिए रजिस्टर कर सकता है, हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते भी हैं.
सबसे बड़ी चीज यह है कि इस प्रतियोगिता में फैन व्यू भी शामिल होगा. यह एक ऐसा फ्लेटफॉर्म होगा, जो वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स के भागीदार के रूप में वर्चुअल मॉडल होस्ट करता है.
मिस एआई कम्पटीशन में एआई मॉडल को टेक्निकल स्किल्स, सोशल मीडिया फॉलोइंग और अन्य खूबियों के आधार पर चुना जाने वाला है. एक तरह से कहा जा सकता है ऑनलाइन कंमाड के आधार पर भी इसे सिलेक्ट किया जा सकता है.
इस प्रतियोगिता में चार जजों का पैनल होगा, जो कि पूरे कम्पटीशन को जज करेगा. इन जजों की पैनल में दो खुद एआई होंगे. इनमें 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली ऐताना और 28.1 लाख फोलॉअर्स वाली एमिली पेलेग्रिनी अवतार का नाम शामिल है.
इसके अलावा पैनल में एंड्रयू बलोच और सैली एन फॉसेट भी इसका हिस्सा होने वाले हैं. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि यह इवेंट इस महीने के अंत में आयोजित किया जा सकता है. रिजल्ट की बात करें तो इन मिस एआई मॉडल में किसी एक को विनर घोषित किया जाएगा, जिसका नाम 10 मई को घोषित किया जा सकता है.