WhatsApp से शिवभक्तों को महाशिवरात्रि ऐसे कीजिए विश, खुश हो जाएंगे सगे-संबंधी
इस बार शिवरात्रि पर अपने सगे संबंधियों को वॉट्सऐप के जरिए खास अंदाज में शुभकामनाएं दें. शिवरात्रि के दिन लोग अलग-अलग तरीके से भगवान शिव की पूजा करते हैं और सभी के सुख समृद्धि की कामना करते हैं. ऐसे में आप टेक्नोलॉजी की मदद लेकर कल सुबह-सुबह लोगों को यूनिक तरीके से इस त्यौहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं. (फोटो-Pexels)
वॉट्सऐप दुनिया भर में फेमस है. शिवरात्रि पर लंबे-लंबे मैसेज लिखने के बजाय आप वॉट्सऐप स्टीकर के जरिए भोलेनाथ के भक्तों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं. सगे संबंधियों को शिवरात्रि से जुड़े स्टिकर भेजने के लिए आपको प्ले स्टोर से महाशिवरात्रि स्टीकर पैक (Mahashivratri WhatsApp Stickers) डाउनलोड करना होगा. (फोटो-ABP)
स्टीकर पैक को डाउनलोड करने के बाद इसे वॉट्सऐप में ऐड कर लें और जिन लोगों को आप अलग तरीके से शिवरात्रि विश करना चाहते हैं उन्हें स्टिकर भेजें. साइंस भी ये बात मानता है कि आंखों को विज़ुअल्स अच्छे लगते हैं और लोग इन्हें ज्यादा समय तक याद रख पाते हैं. ऐसे में टेक्स्ट की बजाय अगर आप स्टीकर अपनों को भेजते हैं तो आपका विश करने का तरीका उन्हें याद रहेगा और वे आपसे खुश हो जाएंगे. (फोटो-ABP)
वॉट्सऐप स्टीकर पैक (Mahashivratri WhatsApp Stickers) के जरिए महाशिवरात्रि के दिन सबसे ज्यादा जिस मंत्र का जाप किया जाता हैं वो भी आप भेज सकते हैं. यानि आप ओम नमः शिवाय मंत्र को स्टिकर के रूप में भेज सकते हैं. इस मंत्र का उच्चारण लोग दिनभर करते हैं ताकि उनकी जिंदगी में सुख समृद्धि बनी रहे और परिवार खुशहाल रहे.
इधर दूसरी तरफ, वॉट्सऐप ने हाल ही में लोगों को ये सुविधा दी है कि अब वे 30 से ज्यादा फोटो और वीडियो एक बार में ट्रांसफर कर सकते हैं. नया अपडेट रोलआउट हो चुका है. इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त नए अपडेट में आप जब किसी व्यक्ति को डॉक्यूमेंट ट्रांसफर करेंगे तो उसे भी कैप्शन दे पाएंगे. (फोटो-Pexels)