Jio Tag हुआ लॉन्च, 50 मीटर तक में रखे सामान को ढूंढ निकालता है डिवाइस, जानें कीमत और फीचर्स
जियो डॉट कॉम की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत 749 रुपये है. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं. यह व्हाइट कलर में उपलब्ध है.
JioTag खरीदने पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. JioTag, JioThings ऐप के साथ मिलकर काम करता है. आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इसमें एक डबल-टैप सुविधा भी है, ट्रिगर होने पर यूजर का फ़ोन बजता है, भले ही वह साइलेंट मोड पर सेट हो. JioTag यूजर्स को अलर्ट करता है कि क्या उसने टैग किए गए आइटम, जैसे वॉलेट, चाबियां, या दूसरे सामान को छोड़ दिया है.
JioTag काफी हल्का है. इसका वजन 9.5 ग्राम है. इसमें एक साल की बैटरी लाइफ और घर के अंदर 20 मीटर और बाहर 50 मीटर की रेंज होने का दावा किया गया है.
JioTag में रिप्लेस करने लायक बैटरी लगी है. इसमें ब्लुटूथ एनेबल लॉस्ट और फाउंड ट्रैकर भी है.
JioTag और AirTag दोनों ब्लूटूथ द्वारा संचालित हैं, लेकिन वे कई फीचर में एक दूसरे से अलग हैं. जैसे कीमत, लिमिट आदि. AirTag की कीमत 3,190 रुपये है.