जियो की 5G सर्विस 82,500 साइट पर उपलब्ध, लेकिन एयरटेल बस इतना एरिया कर पाया कवर
ABP Live | 21 Apr 2023 09:00 AM (IST)
1
साइट से यहां मतलब उन स्थानों से है, जहां 5G नेटवर्क शुरू किया जा चुका है. साइट एक शहर में एक से ज्यादा भी हो सकती हैं.
2
आंकड़ों के मुताबिक 3 मार्च तक रिलायंस जियो ने 5G सेवाओं के लिए 82,509 साइट्स शुरू की हैं, जबकि भारती एयरटेल के पास कुल 19,142 साइट्स हैं. इस हिसाब से जियो एयरटेल से आगे निकल चुका है.
3
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2022 को 5G सेवाओं की शुरुआत की थी. अब तक टेलीकॉम कंपनियों ने लॉन्च के छह महीने के भीतर ही लगभग 410 जिलों को कवर कर लिया है.
4
DoT के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 5G सेवाओं के लिए सबसे ज्यादा साइट हैं, जिसकी संख्या 13,094 साइट है. दिल्ली में देश के बाकी शहरों के मुकाबले सबसे अधिक साइट हैं.
5
इसके अलावा, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और मुंबई में भी 7000 से 8,900 की सीमा में 5G साइटों का बड़ा हिस्सा है.