JIO का ये प्लान हो गया 200 रुपए से भी ज्यादा सस्ता! Airtel ने भी कम किए दाम, जानें डिटेल्स
जियो ने 1748 रुपये की कीमत का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जो पिछले प्लान से 210 रुपये सस्ता है.
कंपनी पहले 1958 रुपये का प्लान लेकर आई थी फिर कंपनी ने कुछ समय बाद उस प्लान को हटा दिया और कंपनी ने अब इस प्लान को पेश किया है.
दोनो ही प्लान वैसे तो एक जैसे नहीं है क्योंकि जियो का 1748 रुपये वाला प्लान कम वैलिडिटी के साथ आता है.
1958 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया था लेकिन 1748 रुपए की वैलिडिटी वाला प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
जियो के नए प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी जिसमें आपको 3600 एसएमएस मिलेंगे साथ में जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड के बेनिफिट्स भी मिलते हैं. अगर आप डेटा नहीं चाहते तो जियो का यह प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.
जियो यूजर्स के लिए 448 रुपये वाला प्लान भी एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है इस प्लान की कीमत में भी 10 रुपये की कटौती की गई है बाकी यह प्लान पहले की तरह ही बेनिफिट्स में कोई अंतर नहीं है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ कुल 1000 एसएमएस मिलते हैं.
Airtel ने भी अपने प्लान्स में 110 रुपये की कटौती की हैं एयरटेल का 1959 रुपये का प्लान 1849 रुपये का हो गया है यानी सीधे 110 रुपये सस्ता.