Jio यूजर्स के लिए बड़ा खतरा! ऐसा मैसेज आए तो गलती से भी मत खोलना, फाइल डाउनलोड करते ही लग जाएगा चूना
अविनाश झा | 01 Jan 2025 06:39 AM (IST)
1
गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले साइबर दोस्त ने इस बारे में एक पोस्ट शेयर किया है.
2
साइबर दोस्त ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, Jio internet speed #5G network connection.apk जैसे फाइल को डाऊनलोड न करें. यह एक खतरनाक फाइल है जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है. सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें.
3
बता दें कि APK फाइल में खतरनाक मालवेयर छिपा हो सकता है. ये फाइल आपके फोन में चुपचाप से डाउनलोड हो सकता है.
4
मालवेयर अन्य ऐप्स की तरह होमस्क्रीन पर दिखाई नहीं देता और फोन में छिप जाता है.
5
इसलिए ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चलता. लेकिन, यह आपको पर्सनल डेटा को चोरी कर सकता है और इसका इस्तेमाल करके आपको फोन को हैक किया जा सकता है.