जियो, एयरटेल और वोडाफोन दे रहे सस्ते रिचार्ज! लेकिन फिर भी कर रहे मोटी कमाई, जानें कैसे
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2023-24 में निजी टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस से होने वाली कुल आय (AGR) में 15% की बढ़त दर्ज की गई है. जियो और एयरटेल ने अपने बड़े यूजर बेस और प्रीमियम प्लान्स की बदौलत मोटी कमाई की है. वहीं, वोडाफोन आइडिया की हालत कमजोर होने के बावजूद उसने बाजार में अपनी जगह बनाए रखी है.
‘एवरेज रेवेन्यू पर यूजर’ यानी ARPU, टेलीकॉम कंपनियों के लिए मुनाफा कमाने का बड़ा जरिया बन चुका है. जियो और एयरटेल ने उपभोक्ताओं को हाई-एंड प्लान्स की ओर खींचा है जिससे उनके एक ग्राहक से होने वाली कमाई में इजाफा हुआ है. जियो का ARPU करीब ₹182 और एयरटेल का ₹209 तक पहुंच गया है.
टेलीकॉम कंपनियों ने पहले यूजर्स को सस्ते प्लान्स से आकर्षित किया फिर धीरे-धीरे नए फीचर्स और प्रीमियम सेवाओं के ज़रिए उन्हें ज्यादा खर्च करने को प्रोत्साहित किया. OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा रोलओवर जैसे फीचर्स ने यूजर्स को बनाए रखा और कंपनियों को कमाई का सुनहरा मौका दिया.
TRAI के मुताबिक, मार्च 2024 तक देश की कुल AGR करीब ₹2.3 लाख करोड़ पहुंच गई है जिसमें सबसे ज्यादा योगदान निजी कंपनियों का है. यानी रिचार्ज भले सस्ता दिखे लेकिन कंपनियां इसमें से भी जबरदस्त कमाई निकाल रही हैं.
सस्ते रिचार्ज प्लान्स के ज़रिए टेलीकॉम कंपनियां न सिर्फ यूजर्स को जोड़ रही हैं बल्कि धीरे-धीरे उन्हें ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार भी कर रही हैं और यही स्मार्ट स्ट्रैटेजी उन्हें हर तिमाही में भारी मुनाफा दिला रही है.