IPL की आड़ में अकाउंट खाली करने का बिछा जाल, WhatsApp के जरिए लूट रहे स्कैमर्स, आपको तो नहीं आया ऐसा मैसेज?
फॉरवर्ड किए गए टेक्स्ट IPL, क्रिकेट और फुटबॉल को चारा बनाकर ऑनलाइन जुए और सट्टे वाले प्लेटफॉर्म्स को भी प्रमोट करते हैं.
कुछ व्हाट्सएप यूजर्स ने अनजान इंटरनेशनल नंबरों से फॉरवर्डेड मैसेजेस प्राप्त होने की जानकारी दी है.
इसके अलावा, कुछ मैसेज में एक Telegram लिंक होता है जो यूजर्स को NN7Function नाम के एक ग्रुप पर ले जाता है, जो IPL, क्रिकेट और फुटबॉल बेटिंग, हाई-ऑड्स गेम्स, स्लॉट्स, ई-स्पोर्ट्स और ब्लॉकचेन-आधारित जुआ ऑफर करने का दावा करता है.
अगर आपके पास ऐसे मैसेजेस आते हैं, तो आप किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें. इससे आपका डेटा चोरी नहीं होगा. व्हाट्सएप पर आप संदिग्ध कॉन्टैक्ट्स को रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं. साथ ही स्पैम मैसेजेस के जरिए प्रमोट किए जाने वाले अनजान प्लेटफॉर्म्स पर कभी भी रजिस्टर न करें.
इसके अलावा, आपको कौन ग्रुप में ऐड कर सकता है और कौन आपकी प्रोफाइल्स डिटेल्स देख सकता है उसे रिस्ट्रिक्ट करें.