iPhone यूजर्स को बहुत जल्द मिलेंगे ये 8 कूल फीचर्स, रिवील होने से पहले जान लीजिए सबकुछ
AirTag फीचर : एप्पल आईफोन में जीपीएस की तरह एयर टैग फीचर मिलेगा, जिसको जरिए आप अपनी लोकेशन को किसी को भी शेयर कर सकते हैं.
Airpod में मिलेगा नया फीचर : बैकग्राउंड नॉइस को कम करने के लिए अब एप्पल एयर पॉड में ऑडियो आउटपुट को मैनेज करने के लिए एडेप्टिव ऑडियो की सुविधा मिलेगी.
चेक इन फीचर : इस फीचर में कोई भी आईफोन यूजर अपने मित्र या परिवार के सदस्यों को चेक इन करके मैसेज के जरिए सूचित कर सकेगा कि वो अपने गंतव्य पर ठीक-ठाक पहुंच गया है.
कॉन्टैक्ट पोस्टर : अभी तक कॉन्टैक्ट को नंबर और नाम के साथ सेव किया जाता था, लेकिन अब आप अपने जरूरत के मुताबिक कॉन्टैक्ट पोस्ट बना सकेंगे, जिससे आपको कॉन्टैक्ट को पहचाने में आसानी होगी.
कॉन्टैक्ट पोस्टर : अभी तक कॉन्टैक्ट को नंबर और नाम के साथ सेव किया जाता था, लेकिन अब आप अपने जरूरत के मुताबिक कॉन्टैक्ट पोस्ट बना सकेंगे, जिससे आपको कॉन्टैक्ट को पहचाने में आसानी होगी.
iPhone को स्मार्ट डिस्प्ले में बदलें : आईफोन में स्टैंडबाय मोड़ मिलेगा, जिसमें अगर आप आईफोन को चार्जिंग स्टैंड पर रखते हैं या मैगसेफ करते हैं, तो ये स्मार्ट डिस्प्ले में बदल जाएगा, जिसमें आपको कई अहम सूचनाए मिलेगी.
Apple Music : एप्पल यूजर्स को अब प्लेलिस्ट में पहले के मुकाबले ज्यादा सॉग्स मिलेंगे, इसके लिए एप्पल नया क्रॉसफेड फीचर एड करने जा रहा है.