iPhone 16 Pro और Pro Max में कंपनी कर सकती है ये बदलाव
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक्स और Gizmochina की रिपोर्ट में कहा गया है एप्पल iPhone 16 Pro और Pro Max के स्क्रीन साइज को बड़ा सकती है. फिलहाल 15 प्रो में कंपनी ने 6.12 इंच की स्क्रीन दी है जबकि प्रो मैक्स में 6.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
टिपस्टर के मुताबिक, नए मॉडल्स में कंपनी स्क्रीन साइज को बढ़ाते हुए 6.3 और 6.9 इंच कर सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस विषय में कोई जानकारी सामने नहीं है. मैक रूमर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी iPhone 16 OLED पैनल में माइक्रो लेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है जिससे फोन की ब्राइटनेस बढ़ेगी और पावर कंजम्प्शन भी कम होगा.
iPhone 16 सीरीज में कंपनी हैप्टिक बटन्स का भी सपोर्ट दे सकती है. इसके अलावा नई सीरीज में कंपनी iOS 18 के साथ AI फीचर्स का भी सपोर्ट देगी. एप्पल Siri में कुछ नए फीचर्स जोड़ सकती है जो लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड होंगे.
iPhone 15: एप्पल के आईफोन 15 पर फिलहाल जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप 12,000 रुपयों की बचत नए मॉडल पर कर सकते हैं. दरअसल, वजय सेल्स पर एप्पल डेज सेल चल रही है जिसमें एप्पल का लेटेस्ट मॉडल सिर्फ 70,990 रुपये में दिया जा रहा है.
आईफोन के अलावा स्मार्टवॉच, मैकबुक प्रो और ईयरबड्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.