iPhone 14 और 14 Plus पर भारी डिस्काउंट, यहां मिल रही शानदार डील
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 'बिग ईयर एंड सेल' लाइव हो चुकी है जो 16 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल में एंड्रॉइड समेत एप्पल के iPhone पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप iPhone 14 को 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह iPhone 14 plus को 64,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. ध्यान दें, ये अमाउंट बिना एक्सचेंज वैल्यू के है.
अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज कर iPhone खीरदते हैं तो आप और सस्ते में इसे खरीद सकते हैं. iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर 34,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है.
iPhone 14 में आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 12+12MP के दो कैमरा मिलते हैं. मोबाइल फोन A15 बायोनिक चिप पर काम करता है. iPhone 14 Plus की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है. कैमरा और चिपसेट इस फोन का भी सेम है.
iPhone 15: एप्पल के लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि ये डिस्काउंट फ्लिपकार्ट पर नहीं दिया जा रहा है. आप क्रोमा से इस फोन को 8,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. वैसे इस फोन की वैल्यू 79,990 रुपये है. iPhone 15 में 48+12MP के दो कैमरा मिलते हैं. स्मार्टफोन A16 चिप पर काम करता है.
Nothing Phone 5: नथिंग के लेटेस्ट हैंडसेट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप इसे 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 4700 एमएएच की बैटरी और 50+50MP के दो कैमरा मिलते हैं.