क्या आप जानते हैं Instagram के ये 5 टिप्स? 90% लोगों को नहीं पता ये फीचर
comment History: आपने किस-किस की फोटो को लाइक और उसपर कमेंट अतीत में किया है, ये सब आप सेटिंग में जाकर Your Activity के अंदर देख सकते हैं.
जब आप इंस्टाग्राम में किसी पेज को फॉलो करते हैं तो आपको फिर उसी से जुडी पोस्ट दिखने लगती हैं. लगातार ये सिलसिला चलता है. अगर आप ऐसी पोस्ट नहीं देखना चाहते तो Feed को following से बदलकर Favorites में कर सकते हैं.
आप इंस्टाग्राम में अपने स्क्रीन टाइम को लिमिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्रोफाइल में जाकर सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाना होगा और टाइम स्पेंट के ऑप्शन को चुनना होगा. यहां से आप डेली स्क्रीन टाइम को सेट कर सकते हैं.
अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो इंस्टाग्राम पर बहुत सारी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करता है तो फ़िल्टर की लंबी सूची में स्क्रॉल कर अपना मनपसंद फ़िल्टर ढूंढ़ना वास्तव में परेशान करने वाला हो सकता है. इसके लिए इंस्टाग्राम आपको फ़िल्टर की सूची को फिर से व्यवस्थित करने की सुविधा देता है, जिसका अर्थ है कि आप अपने पसंदीदा या सबसे अधिक उपयोग किए गए फ़िल्टर को सूची की शुरुआत में ले जा सकते हैं.
क्या आप ये जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम स्टोरी में यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह कैप्शन ऐड कर सकते हैं. इसके लिए आपको वीडियो ऐड करने के बाद स्टीकर ऑप्शन में जाकर कैप्शन ऑप्शन को चुनना है ध्यान दें, फिलहाल केवल इंग्लिश वीडियो के ही कैप्शन इंस्टाग्राम ऑटो जनरेट करता है. इस फीचर के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं.