भारत के पास आने वाली है ये नई मिसाइल! इसकी तकनीक देख पाकिस्तान और चीन की निकल जाएगी हवा, जानें पूरी जानकारी
रक्षा मंत्रालय QRSAM मिसाइल की तीन रेजिमेंट्स खरीदने की तैयारी में है जिसके लिए अनुमानित लागत करीब 30,000 करोड़ रुपये होगी. यह सौदा भारत की पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. प्रस्ताव को जून 2025 के अंतिम सप्ताह में होने वाली DAC बैठक में औपचारिक रूप से मंजूरी के लिए रखा जाएगा.
QRSAM यानी क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल एक स्वदेशी और उन्नत रक्षा प्रणाली है जिसे DRDO ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के सहयोग से विकसित किया है. यह मिसाइल सिस्टम खास तौर पर तेज़ गति से उड़ने वाले दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइलों को तुरंत जवाब देने की क्षमता रखता है.
इसकी कई सारी खासियतें हैं. इसकी गति 6000 किमी प्रति घंटा तक की है. इसके अलावा इसकी रेंज 3 से 30 किलोमीटर तक की है. साथ ही इसकी ऊंचाई 98 फीट से लेकर 33,000 फीट तक जाती है.
यह मिसाइल सिस्टम भारत के मौजूदा MRSAM और आकाश सिस्टम्स के साथ मिलकर काम करेगा जिससे हवाई खतरों से सुरक्षा और मजबूत होगी.
QRSAM की तैनाती से भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पहले से कहीं अधिक सतर्क, सटीक और सक्षम बन जाएगा. यह मिसाइल प्रणाली भविष्य में संभावित हवाई हमलों और घुसपैठ को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी.