आ गई रैंकिंग, इस मामले में भारत को झटका, 10 नंबर पर इंडिया, जानें पाकिस्तान कौन से स्थान पर
इस रैंकिंग में सबसे ऊपर रूस का नाम है जिसे साइबर अपराध का गढ़ कहा जा सकता है. रूस लंबे समय से विभिन्न देशों की सरकारी वेबसाइटों, कंपनियों और डिजिटल नेटवर्क पर साइबर हमलों को अंजाम देने में सक्रिय रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर यूक्रेन है जो रूस के साथ जारी संघर्ष के बीच खुद भी साइबर गतिविधियों में शामिल पाया गया है.
तीसरे स्थान पर चीन है जो तकनीकी रूप से बहुत मजबूत है और विभिन्न देशों के डाटा पर नजर रखने के लिए चर्चित रहा है. अमेरिका चौथे नंबर पर है जबकि पांचवें स्थान पर नाइजीरिया है जिसे आमतौर पर ऑनलाइन ठगी और ईमेल स्कैम के लिए जाना जाता है.
छठे नंबर पर रोमानिया है, इसके बाद उत्तर कोरिया सातवें, यूनाइटेड किंगडम आठवें और ब्राज़ील नौवें नंबर पर हैं.
भारत इस लिस्ट में 10वें पायदान पर है जो यह दर्शाता है कि देश में हैकिंग और साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. चिंता की बात यह भी है कि भारत में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत लोगों की ऑनलाइन मौजूदगी काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन इसके साथ ही साइबर सुरक्षा को लेकर कई खामियां सामने आ रही हैं.
वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो वह इस टॉप 10 की सूची में कहीं दिखाई नहीं देता. इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि भारत को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में और अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत है. नहीं तो हैकर्स का नेटवर्क न केवल देश की सुरक्षा बल्कि आम लोगों के डाटा और प्राइवेसी के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है.