Smartphone खरीदने से पहले जरूर चेक करें रिफ्रेश रेट... वरना हों सकती हैं ये दिक्कतें!
अगर आपके स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है तो ये कहा जा सकता है कि आपको शायद ही कभी हैंगिंग की समस्या का सामना करना पड़ेगा.
अगर आप गेमिंग के पर्पज से फोन खरीद रहे हैं तो आपको कम से कम 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ स्मार्टफोन खरीदना चाहिए क्योंकि इससे कम में आपका फोन हैंग हो सकता है और आपके गेम का मजा किरकिरा हो जायेगा.
भले ही स्मार्टफोन सस्ता हो, लेकिन आपको कम से कम 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन ही चुनना चाहिए इससे आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
अगर आपके फोन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है तो सोशल मीडिया चलाने से लेकर गेमिंग करने तक में आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा. आपके फोन की डिस्प्ले जरूरत से ज्यादा हैंग करेगी.
किसी भी स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट उसकी डिस्प्ले की स्पीड को कम या ज्यादा बनाता है. अगर डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट अगर अच्छा नहीं होगा तो स्मार्टफोन चलाने में बहुत दिक्कतें आएंगी.