Website असली या है फर्जी ये आप ऐसे पता कर सकते हैं, गलत क्लिक बन सकता है बड़ी मुसीबत
इस डिजिटल युग में डेटा पैसो से भी कीमती है. अगर आपका कॉन्फिडेंशियल डेटा किसी के हाथ लग जाए तो वह आपको किसी भी तरीके से ब्लैकमेल कर सकता है. आज हम आपको ये बतांएगे कि आप कैसे नकली और असली वेबसाइट की पहचान कर सकते हैं.
address bar: वेबसाइट की एड्रेस बार को ध्यानपूर्वक पढ़ें. देखें कि इसमें https लिखा है ये नहीं. S इसमें सिक्योर कनेक्शन को दर्शाता है. फर्जी वेबसाइट के एड्रेस में जरूर कुछ गलती होगी क्योकि एक ही नाम की 2 वेबसाइट नहीं हो सकती. जैसे Amazon का फेक वर्जन कोई ऐसे बना सकता है Amaz0n.
अगर वेबसाइट में आपको गलत स्पेलिंग, अधूरे सेंटेंस और दूसरी सस्पीशियस चीजें दिखती हैं तो समझ जाएं की ये वेबसाइट असली नहीं है.
About Us और Contact Us: किसी भी वेबसाइट की ये 2 चीजों को जरूर चेक करें. अगर आपको इनमें सही जानकारी नहीं मिलती है तो समझो वेबसाइट में कुछ गड़बड़ है. वेबसाइट या उस कंपनी से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप सोशल मीडिया पर भी देख सकते हैं.
अगर संभव है तो ऑनलाइन वेबसाइट चेकर टूल का इस्तेमाल करें. इससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि कोई वेबसाइट असली है या नहीं.