Facebook पर लॉक प्रोफाइल की फोटो देखने का ये है आसान तरीका! ज्यादातर लोग नहीं जानते ये ट्रिक
लेकिन अगर आपको किसी यूज़र की पहचान करनी हो और उसकी प्रोफाइल लॉक हो तो यह परेशानी बन सकता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप भी आसानी से किसी भी लॉक प्रोफाइल की फोटो देख सकते हैं.
Facebook का Locked Profile फीचर यूज़र्स की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए बनाया गया है. जब कोई व्यक्ति अपनी प्रोफाइल लॉक करता है, तो उसकी फोटो, पोस्ट और जानकारी सिर्फ उसके फ्रेंड्स ही देख सकते हैं. अनजान लोग उसकी डीटेल्स एक्सेस नहीं कर सकते, जिससे यूज़र की सुरक्षा और निजता बनी रहती है.
लेकिन कई बार जब कोई लॉक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है या मैसेज करता है, तो उसके बारे में बिना जानकारी के निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है.
अगर आप Facebook पर लॉक प्रोफाइल की फोटो देखना चाहते हैं तो डेस्कटॉप या लैपटॉप का इस्तेमाल करें क्योंकि मोबाइल पर यह ट्रिक प्रभावी तरीके से काम नहीं करती.
अपने Facebook अकाउंट में लॉग इन करें. जिस लॉक प्रोफाइल की फोटो देखनी है, उस पर जाएं. प्रोफाइल पिक्चर पर राइट क्लिक करें. Copy Image Address ऑप्शन को चुनें. अब एक नया ब्राउज़र टैब खोलें और कॉपी किए गए URL को पेस्ट करें. प्रोफाइल फोटो आपको दिख जाएगी.
अगर पहले वाला तरीका काम न करे तो Facebook Graph API लिंक का इस्तेमाल करें. लॉक प्रोफाइल के यूज़रनेम को नोट कर लें. दिए गए लिंक को ब्राउज़र में खोलें (http://graph.facebook.com/username/userid/picture?width=2000&height=2000). username की जगह उस प्रोफाइल का यूज़रनेम डालें. एंटर दबाते ही प्रोफाइल फोटो ओपन हो जाएगी.
Facebook का लॉक प्रोफाइल फीचर यूज़र्स की प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए बनाया गया है लेकिन कभी-कभी यह जानकारी जुटाने में असुविधा पैदा कर सकता है. ऊपर बताए गए ट्रिक्स से आप लॉक प्रोफाइल की प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं.