वॉट्सएप मैसेज पढ़ लोगे और ब्लू टिक भी नहीं आएगा, थर्ड- पार्टी एप नहीं बल्कि ये 2 तरीके हैं बिल्कुल सिक्योर
आज कल लोग कॉल करने की जगह टेक्स्ट करना पसंद करते हैं. हालांकि कुछ लोगो का टेक्स्ट हमारे पास आए यह हम बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं. हम नहीं चाहते हैं कि सामने वाले शख्स को पता चले कि हमने उसका मैसेज पढ़ा है.
ऐसा करने का तरीका भी हैं. इस तरीके को आजमाने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है. आप अपनी वॉट्सएप सेटिंग में जाकर ही इस सेटिंग को ऑन कर सकते हैं.
हम जिस तरीके की बात कर रहे हैं वो है रीड रिसिप्ट या ब्लू टिक को बंद देना. इससे आप किसी का मैसेज पढ़ लेंगे, और उसे इसका पता नहीं चलेगा क्योंकि ब्लू टिक शो नहीं होगा. वॉट्सएप पर रीड रिसिप्ट को बंद करने के लिए सेटिंग में जाएं. यहां प्राइवेसी में जाकर रीड रिसिप्ट को ऑफ कर दें.
अगर आपने रीड रिसिप्ट ऑफ कर दी है तो आप भी यह पता नहीं लगा पाएंगे कि किस शख्स ने आपका मैसेज सीन किया है. ऐसे में, काम हो जाने पर आप रीड रिसिप्ट को वापस से ऑन कर सकते हैं.
रीड रिसिप्ट से अलग एक तरीका और है. आप वॉट्सएप को ओपन करने से पहला अपने फोन में एयरप्लेन मोड ओपन कर दें. अब मैसेज पढ़ लें, और वापस जाकर एयरप्लेन मोड ऑफ कर दें. इससे भी ब्लू टिक नहीं जायेगा.