बस एक सेटिंग और आपके WiFi की स्पीड हो जाएगी सुपरफास्ट, अपनाएं ये आसान ट्रिक
राउटर का स्थान WiFi की स्पीड पर बहुत प्रभाव डालता है. इसे घर के बीचोबीच या उन स्थानों पर रखें जहां से सभी कमरों में सिग्नल अच्छे से पहुंचे. राउटर को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (जैसे माइक्रोवेव, टीवी, आदि) से दूर रखें क्योंकि वे सिग्नल में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं.
कई बार आस-पास के WiFi नेटवर्क्स के कारण इंटरफेरेंस होता है जिससे स्पीड धीमी हो जाती है. इसके लिए राउटर के चैनल को बदलना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप राउटर की सेटिंग में जाकर ऑटो या किसी कम भीड़ वाले चैनल को चुन सकते हैं.
राउटर कंपनियां समय-समय पर नए अपडेट्स जारी करती हैं जो नेटवर्क स्पीड और सुरक्षा को सुधारते हैं. अपने राउटर का फर्मवेयर अपडेट करें ताकि वह नए फीचर्स और सुधारों का लाभ उठा सके.
आजकल अधिकतर नए राउटर्स में 2.4GHz और 5GHz दोनों बैंड्स होते हैं. 5GHz बैंड पर कम इंटरफेरेंस होती है और स्पीड भी बेहतर मिलती है, हालांकि इसकी रेंज थोड़ी कम होती है. आप इसे घर के उस हिस्से में उपयोग कर सकते हैं जहां से आपको बेहतर स्पीड चाहिए.
इसके अलावा यदि एक ही समय में कई डिवाइसेज़ कनेक्टेड हैं, तो स्पीड धीमी हो जाती है. इसलिए, उन डिवाइसेज़ को डिस्कनेक्ट करें जो उपयोग में नहीं हैं. इन आसान सेटिंग्स को अपनाकर आप अपने WiFi की स्पीड में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.