सिरदर्दी खत्म! इस तरीके से नए के साथ पुराना iPhone भी मिनटों में हो जाएगा चार्ज
अगर आप अपने आईफोन को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो इसे चार्जिंग पर लगाने से पहले स्विच ऑफ कर दें. इससे आपका आईफोन जल्दी चार्ज होगा. आप इस टिप को नए और पुराने दोनों आईफोन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
कई लोगो को फोन को ऑफ और ऑन करना एक झंझट लगता हैं. ऐसे में, वो लोग आईफोन को लो लाइड मोड या फिर डार्क मोड में डालकर चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, बैट्री की खपत को कम करने के लिए ब्राइटनेस भी घटा सकते हैं.
फ्लाइट मोड पर चार्ज करना भी एक अच्छा ऑप्शन है. दरअसल, फ्लाइट मोड पर वाई फाई, जीएसएम बैंड यानी नेटवर्क रिसीविर काम करना बंद कर देते हैं. ऐसे में, बैटरी की कम खपत होती है. अगर बैट्री कम ड्रेन होगी तो चार्जिंग फास्ट होगी.
एपल अपने आईफोन के साथ चार्जर नहीं देता है. ऐसे में, आप किसी ऐसे - वैसे नहीं बल्कि एपल रेकमेंड्ड चाजर्स या आईफोन के चार्जर का ही इस्तेमाल करें.
अगर आप अपने आईफोन को चार्जिंग पर लगाने से पहले बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को क्लोज कर देते हैं तो इसे फोन जल्दी चार्ज होगा.