WhatsApp पर ऑडियो या वीडियो कॉल लिंक क्रिएट करने का बेहद आसान तरीका
वॉट्सएप में अब ग्रुप कॉलिंग के दौरान 32 मेंबर को शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही वॉट्सएप ग्रुप कॉल या मीटिंग के इस लिंक को शेयर भी किया जा सकता है.
नए अपडेट के बाद से वॉट्सएप यूजर्स को कॉल वाले ऑप्शन में 'Create Call Links' नाम का विकल्प दिखाई दे रहा है.
यहां यूजर्स से पूछा जाता है कि आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं या वॉयस कॉल. इसका मतलब है कि क्रिएट लिंक फीचर से आप वॉयस के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. कॉल टाइप सिलेक्ट करते करते ही लिंक का URL क्रिएट हो जाएगा.
अब आपको इस यूआरएल को शेयर करने के विकल्प दिखाई देंगे. इसमें सेंड लिंक वाया वॉट्सएप, कॉपी लिंक और शेयर लिंक का विकल्प शामिल होगा.
अब आप इस लिंक को तीनों विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुन, अपने दोस्तों, परिवार या मीटिंग पर्सन के साथ शेयर कर सकते हैं. लोग इस लिंक पर क्लिक कर आपकी कॉल को आसानी से ज्वाइन कर सकेंगे.