20 साल बाद कितनी बदल जाएगी दुनिया? AI से सवाल पूछने पर मिला ये हैरान करने वाला जवाब
AI का जवाब बेहद दिलचस्प और भविष्य की झलक देने वाला था. इसके मुताबिक, अगले 20 सालों में दुनिया कई ऐसे बदलावों से गुजरेगी जिनकी हम आज कल्पना भी नहीं कर सकते.
AI का कहना है कि 2045 तक ज्यादातर शहर पूरी तरह से स्मार्ट हो जाएंगे. हर घर में IoT डिवाइसेज़, स्मार्ट रोबोट, और वॉयस कंट्रोल सिस्टम होंगे. ट्रैफिक, बिजली, पानी सबकुछ AI आधारित होगा, जिससे संसाधनों की बर्बादी नहीं होगी.
AI का दावा है कि भविष्य में हर इंसान का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड एक क्लिक पर होगा. बीमारियां पहचानने के लिए रोबोट डॉक्टर और AI स्कैनिंग तकनीक का इस्तेमाल होगा. कैंसर जैसी बीमारियां भी शुरुआती स्टेज में पकड़ ली जाएंगी.
20 साल बाद पढ़ाई का तरीका भी पूरी तरह बदल जाएगा. क्लासरूम की जगह वर्चुअल रियलिटी क्लासेस होंगी और हर स्टूडेंट के लिए AI द्वारा तैयार किया गया पर्सनल कोर्स कंटेंट मिलेगा.
AI का मानना है कि आने वाले वर्षों में कई पारंपरिक नौकरियां खत्म हो जाएंगी लेकिन नई और एडवांस्ड स्किल्स वाली नौकरियां आएंगी. लोगों को तकनीकी रूप से लगातार अपडेट रहना होगा.
2045 तक सेल्फ-ड्राइविंग कारें आम हो जाएंगी. हाइपरलूप और फ्लाइंग टैक्सी जैसी टेक्नोलॉजी से लंबी दूरी मिनटों में तय होगी. AI के मुताबिक, 20 साल बाद की दुनिया कहीं ज़्यादा स्मार्ट, तेज़ और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगी. हालांकि, इसके साथ ही डेटा सुरक्षा, प्राइवेसी और नैतिक सवाल भी उठेंगे, जिनका समाधान समय के साथ खोजना होगा.