Instagram इन्फ्लुएंसर्स कितना पैसा कमाते हैं? 50-60 हजार या फिर लाखों, यहां जानिए
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक 26 साल के Achieng Agutu नाम के इन्फ्लुएंसर ने अपने पहले साल में 1 मिलियन डॉलर की कमाई इंस्टाग्राम के जरिए की थी. इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए करोड़ो फ़ॉलोअर्स की जरूरत नहीं है. कुछ लाख फॉलोअर होने पर भी इन्फ्लुएंसर्स अच्छा पैसा कमाते हैं.
Nate White जो एक कॉमेडी क्रिएटर हैं उन्होंने BI को बताया कि वे 3 हजार डॉलर एक पोस्ट के लिए चार्ज करती हैं और उनके ऐप पर 3,40,000 फॉलोअर हैं. इसी तरह एक नैनो इन्फ्लुएंसर Jour'dan Haynes ने बताया कि वे हर पोस्ट के लिए 600 डॉलर चार्ज करती हैं.
ऐसा कहा जाता है कि इन्फ्लुएंसर्स 10 हजार फॉलोअर्स के लिए 800 डॉलर पर पोस्ट चार्ज करते हैं. हालांकि ये सभी पर लागू नहीं होता. आप इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं ये आपकी ऑडिएंस रीच तय करती है और इसी हिसाब से इन्फ्लुएंसर्स ब्रांड आदि से चार्ज करते हैं. सरल भाषा में कहें तो आपके फ़ॉलोअर्स, ऑडिएंस रीच, कंटेंट की पॉपुलैरिटी आदि ही इनकम को डिसाइड करती है.
इन्फ्लुएंसर्स किस तरह ब्रांड के साथ नेगोशिएट करते हैं ये भी उनकी कमाई को तय करता है. ब्रांड्स के अलावा इन्फ्लुएंसर्स एफिलिएट लिंक, इंस्टाग्राम के मॉनेटाइजशन टूल के जरिए भी अच्छा पैसा कमाते हैं.
ध्यान दें, इंस्टाग्राम पर इनकम फिक्स नहीं है. इन्फ्लुएंसर्स की प्रोफाइल ही उनकी इनकम को तय करती है. ऐसा भी हो सकता है कि एक, 1 लाख फॉलोअर वाला अकाउंट 3 लाख फॉलोअर वाले अकाउंट से ज्यादा कमाएं. ये तब संभव है जब 1 लाख वाले अकॉउंट की रीच और उसका कंटेंट दूसरों से ज्यादा पॉपुलर या वायरल हो. ऐसी स्थिति में वो इन्फ्लुएंसर ब्रांड से अपने हिसाब से पैसे मांग सकता है.