इजरायल में कितनी है 1GB डेटा की कीमत! भारत से इतने गुना है महंगा
भारत में जहां जियो, एयरटेल और वीआई जैसे नाम घर-घर में मशहूर हैं, वहीं इजरायल में Golan Telecom और TCS Telecom जैसी कंपनियां मोबाइल सेवाएं देती हैं. ये कंपनियां कॉलिंग से लेकर इंटरनेट तक की सुविधाएं देती हैं लेकिन इनकी कीमतें भारतीय यूज़र्स को चौंका सकती हैं.
Golan Telecom की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 10GB हाई-स्पीड डेटा वाला प्लान 39 इजरायली शेकेल में आता है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 983 रुपये बैठता है. इसका मतलब है कि वहां 1GB डेटा की कीमत लगभग 98.30 रुपये है. यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है.
भारत में जियो जैसे ऑपरेटर्स 219 रुपये में 30 दिन की वैधता के साथ 30GB डेटा देते हैं यानी यहां 1GB डेटा की औसतन कीमत 7.30 रुपये पड़ती है. इसके अलावा 175 रुपये में 10GB और 100 रुपये में 5GB डेटा जैसे और भी किफायती प्लान मौजूद हैं.
जब दोनों देशों की तुलना की जाती है तो पता चलता है कि इजरायल में 1GB डेटा के लिए 91 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ते हैं. यानी इजरायल में इंटरनेट डेटा भारत की तुलना में लगभग 13 गुना महंगा है.
जहां भारत डिजिटल क्रांति और किफायती डेटा की मिसाल बना हुआ है, वहीं इजरायल जैसे विकसित देश में भी इंटरनेट सेवाएं अब भी आम लोगों के लिए महंगी साबित हो रही हैं.