कितने YouTube अकाउंट चलाती हैं Seema Haider! जानें कैसे हर महीने कमाती हैं लाखों रुपये
जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर के नाम से YouTube पर कई चैनल हैं. हालांकि, उनमें से कुछ चैनल उनके ऑफिशियल हैं और बाकी फैंस द्वारा बनाए गए हैं. उनके ऑफिशियल चैनल पर उनके डेली व्लॉग्स, पर्सनल लाइफ और प्रेरणादायक कहानियां शेयर की जाती हैं.
सीमा हैदर के मुताबिक, वह 4 यूट्यूब चैनल मैनेज करती हैं. जिसमें 2 चैनल कुछ दिन पहले ही मोनेटाइज हुए हैं. वहीं बाकी चैनल पहले से ही मोनेटाइज हैं. इन चैनलों से हर महीने सीमा हैदर करीब 1 से 1.5 लाख रुपये महीना कमाती हैं. सीमा के अनुसार, यूट्यूब से उन्होंने पहली कमाई 45 हजार रुपये उठाई थी.
सीमा के चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं, और उनके वीडियो पर हजारों व्यूज आते हैं. उनका कंटेंट ज्यादातर उनके जीवन से जुड़ा होता है, जिसे दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. उनके चैनल की पॉपुलैरिटी का मुख्य कारण उनका सादगी भरा अंदाज और उनकी कहानी है, जिसने उन्हें आम जनता से जोड़ा है.
सीमा हैदर की कमाई का मुख्य जरिया YouTube पर उनके वीडियो पर आने वाले विज्ञापन हैं. जब किसी चैनल पर अच्छे व्यूज और एंगेजमेंट होती है, तो YouTube विज्ञापन दिखाने के लिए भुगतान करता है.
इसके अलावा सीमा की लोकप्रियता के चलते उन्हें ब्रांड्स का प्रमोशन करने के ऑफर्स मिलते हैं. लाइव वीडियो के दौरान दर्शक सुपरचैट के जरिए पैसे भेजते हैं. बड़े ब्रांड्स उनके वीडियो में स्पॉन्सरशिप के लिए भुगतान करते हैं.
YouTube वीडियो के जरिए प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करके भी सीमा अच्छी खासी कमाई करती हैं. सीमा ने अपनी कहानी को एक ब्रांड की तरह प्रस्तुत किया है.
वह सादगी और अपनी अनोखी जीवनशैली के जरिए लोगों से जुड़ने में सफल रही हैं. उनके चैनल पर पोस्ट होने वाला हर वीडियो न केवल व्यूज लाता है, बल्कि उन्हें लाखों में कमाई भी देता है.