WhatsApp से कितना अलग है एलन मस्क का XChat? जानिए 5 सबसे खास अंतर
हालांकि दोनों ऐप्स मैसेजिंग, कॉलिंग और मीडिया शेयरिंग की सुविधा देते हैं लेकिन इनके काम करने के तरीके और फीचर्स में कई बड़े फर्क हैं. तो आइए जानते हैं WhatsApp और XChat में क्या हैं पांच बड़े अंतर जो इस नए प्लेटफॉर्म को अलग बनाते हैं.
WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है. इसके बिना न अकाउंट बनता है, न चैट संभव है. लेकिन XChat की सबसे खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी मोबाइल नंबर की ज़रूरत नहीं पड़ती. यूजर अपने X (Twitter) अकाउंट से ही लॉगिन कर सकते हैं. यानी जो लोग नंबर शेयर नहीं करना चाहते, उनके लिए यह बड़ा प्लस पॉइंट है.
WhatsApp एक स्वतंत्र ऐप है, जो Android, iOS, वेब और डेस्कटॉप पर अलग से चलता है. वहीं, XChat को X प्लेटफॉर्म (पहले Twitter) के अंदर ही इंटीग्रेट किया गया है. यानी आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा X में ही चैटिंग, कॉलिंग और बाकी काम संभव होंगे.
WhatsApp पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के लिए जाना जाता है, जिससे आपकी चैटिंग निजी बनी रहती है. मस्क के मुताबिक, XChat में बिटकॉइन-लेवल सिक्योरिटी दी जा रही है. यह दावा इसे WhatsApp से कहीं ज्यादा सुरक्षित और हैक-प्रूफ बनाता है. अगर यह सच होता है, तो चैटिंग की दुनिया में नया बेंचमार्क सेट हो सकता है.
जहां WhatsApp में यूजर को खुद मैसेज डिलीट करने का विकल्प मिलता है (डिलीट फॉर एवरीवन), वहीं XChat में ऑटो-डिलीट मैसेज का फीचर दिया जा रहा है. यानी मैसेज अपने आप तय समय के बाद गायब हो जाएंगे जिससे आपकी प्राइवेसी और भी मजबूत हो जाती है.
WhatsApp सभी के लिए फुली फंक्शनल है — चाहे आप Android यूजर हों, iPhone इस्तेमाल करते हों या वेब पर लॉगिन करना चाहें. वहीं, XChat अभी बीटा स्टेज में है और सिर्फ चुनिंदा X प्रीमियम यूजर्स को ही इसका एक्सेस दिया गया है. यानी आम यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना होगा.