पानी गरम करने वाली रॉड खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल...बिजली का बिल भी नहीं आएगा ज्यादा
ठंड के मौसम में हम नहाते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. पानी को गर्म करने के लिए हम अलग -अलग तरीके अपनाते हैं. कोई गीजर से पानी गर्म करता है तो कोई गैस पर और कोई रोड से. इसमें से आज हम रोड पर बात करेंगे. इसे इमर्शन वॉटर हीटर रॉड भी कहते हैं. यह पानी गर्म करने का सस्ता विकल्प है. अगर आप भी में वाटर हीटर रॉड खरीदने जा रहे हैं, तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेना चाहिए.
कई बार ऐसा होता है कि सटीक जानकारी न होने की वजह से लोग गलत इमर्शन वॉटर हीटर रॉड खरीद लेते हैं, या दुकानदार उन्हें मूर्ख बना देते हैं. ऐसे में, रॉड सही नहीं होने पर वह करंट भी मारने लगती है. या फिर रॉड एक से दो महीने में खराब हो जाती है. ऐसे में, आइए आपको बताते हैं कि रॉड खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
वाटर हीटर रॉड खरीदते समय सबसे पहले आपको वॉट का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप डेली 10-15 लीटर पानी गर्म कर इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपके लिए 400 से 1000 वॉट तक की वाटर हीटर रॉड ठीक रहेगी. इतने वॉट की हीटर रोड से पानी भी जल्दी से गर्म हो जाएगा और रॉड भी लंबे समय तक चलेगी.
वॉटर हीटर रोड खरीदते समय उसकी गांरटी और वारंटी जरूर चेक कर लें. गांरटी और वारंटी मिलने पर आप रॉड खराब होने पर उसे कभी भी आसानी से ठीक करा सकते हैं या उसे बदलकर नहीं रोड ले सकते हैं.
एलुमिनियम वाटर हीटर रॉड के अलावा आप कॉपर से बनी रॉड के बारे में भी विचार कर सकते हैं. कॉपर से बनी वाटर हीटर रॉड पानी को बहुत जल्दी गर्म करती है और बिजली भी कम खर्च करती है. इस वजह से बिजली बिल भी कम आता है.