₹28,000 सस्ता हुआ 200MP बैक और 50MP फ्रंट कैमरा वाला फोन, कई शानदार फीचर्स से लैस
imageऑनर कंपनी ने Honor 90 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की थी. यह कंपनी का एक प्रीमियम फोन है, लेकिन अब इस फोन की कीमत मिडरेंज स्मार्टफोन जितनी हो गई है. कंपनी ने इस फोन की कीमत में बड़ी कटौती की है. आइए हम आपको इस फोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं. 1
image ऑनर कंपनी ने Honor 90 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की थी. यह कंपनी का एक प्रीमियम फोन है, लेकिन अब इस फोन की कीमत मिडरेंज स्मार्टफोन जितनी हो गई है. कंपनी ने इस फोन की कीमत में बड़ी कटौती की है. आइए हम आपको इस फोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं.2
इस फोन को कंपनी दो वेरिएंट्स में बेचती है. पहला वेरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज में आता है, जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB+512GB स्टोरेज में आता है. इस वक्त इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 22,999 और 24,999 रुपये है.
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.7 इंच की क्वॉड कर्व्ड फ्लोटिंग एमोलेड स्क्रीन दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस स्क्रीन में यूज़र्स को 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसके कारण इस फोन की स्क्रीन का यूज़र्स कड़ी धूप में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने आंखों पर जोर ना पड़े इसके लिए भी कई खास फीचर्स को इस फोन में शामिल किया है.
प्रोसेसर के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है, जो कि 4nm का प्रोसेसर है. यह फोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम Honor MagicOS 7.1 पर रन करता है. इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है.
इस फोन के पिछले हिस्से पर दो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल्स दिए गए हैं, जिनमें कुल तीन कैमरा सेंसर्स और एक एलईडी फ्लैश लाइट मौजूद है. इस फोन का मुख्य कैमरा सेंसर 200MP, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंड मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके अलावा इस फोन के अगले हिस्से पर 50MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है.