जल्द खत्म होगा लाखों Gamers का इंतजार, GTA 6 आने को तैयार, जानें कितनी होगी कीमत?
अविनाश झा | 02 Jan 2025 02:09 PM (IST)
1
कीमत की बात करें तो GTA 6 के रेगुलर वर्जन की कीमत 5,999 रुपये होने की उम्मीद है.
2
अगर खास वर्जन की घोषणा की जाती है, तो इसकी कीमत 7,299 रुपये हो सकती है.
3
साथ ही प्री-लॉन्च ऑफर में थोड़ा डिस्काउंट मिल सकता है, लेकिन शुरुआत में कीमतों में बड़ी कटौती की संभावना नहीं है.
4
ये गेम शुरु में सिर्फ PlayStation 5 और Xbox Series X/S के लिए उपलब्ध होगी.
5
हालांकि, पीसी गेमर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर गेम को एक्सप्लोर करने के लिए 2026 तक इंतजार करना पड़ सकता है.