कितने दिनों से नहीं खोला अपना Google Account? बहुत जल्द गायब हो जाएगा आपका पूरा डेटा!
दरअसल, अल्फाबेट इंक के गूगल ने मंगलवार को कहा कि वह हैकिंग को रोकने और यूजर्स की सुरक्षा के लिए दो सालों से इस्तेमाल न होने वाले अकाउंट को हटा देगा. इसकी शुरुआत दिसंबर से होगी.
कंपनी ने कहा कि अगर गूगल अकाउंट को कम से कम दो वर्षों से साइन इन नहीं किया गया है, तो हम ऐसे अकाउंट को रिमूव कर देंगे. ऐसे में, उस अकाउंट का कंटेंट भी रिमूव कर दिया जायेगा, जिसमें जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट और कैलेंडर, साथ ही YouTube भी शामिल हैं.
गूगल ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह पॉलिसी चेंज सिर्फ पर्सनल अकाउंट के लिए है. अगर आप स्कूल या फिर बिजनेस के लिए अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो बदलाव नहीं होगा.
2020 में, Google ने कहा था कि वह एक इनैक्टिव अकाउंट में स्टोर कंटेंट को हटा देगा, लेकिन अकाउंट को ही नहीं हटाएगा. अब गूगल ने अकाउंट ही रिमूव करने की बात कह दी है.
मंगलवार से, Google निष्क्रिय अकाउंट को हटाने से पहले अकाउंट के ईमेल एड्रेस और रिकवरी मेल पर मैसेज भेजेगा. अगर जवाब नहीं आता है तो अकाउंट रिमूव करने का काम आगे बढ़ेगा.