ChatGPT से आगे निकलेगा Bard? टेक्स्ट के साथ इमेज भी कर रहा शो, ये है इस्तेमाल का तरीका
ChatGPT के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि यह तस्वीरों को सपोर्ट नहीं करता है. OpenAI का चैटबॉट सिर्फ टेक्स्ट के रूप में जवाब देता है. दूसरी तरफ Bard तस्वीरें भी शो कर रहा है.
हाल ही में गूगल ने घोषणा की कि बार्ड अब गूगल सर्च से इमेज रिजल्ट भी दिखा सकता है. गूगल का कहना है कि इससे यूजर्स को बेहतर रिजल्ट मिल सकेंगे.
अगर आप चाहते हैं कि बार्ड आपको इमेज के साथ रिस्पॉन्स करे तो आप बार्ड से इमेज के लिए पूछ सकते हैं. अच्छी बात यह है कि बार्ड रिस्पॉन्स में हर इमेज का सोर्स भी दिखाएगा.
बार्ड को इस्तेमाल करने के लिए आपको bard.google.com पर जाना होगा. अब आपको सर्च बार में अपनी क्वेरी डालनी है. अब बार्ड आपको रीलेवंट आंसर दिखाएगा.
उदाहरण के लिए, अगर आप ट्रैवल की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप बार्ड से उन टूरिस्ट प्लेस को दिखाने के लिए कह सकते हैं जहां आप जाने की योजना बना रहे हैं.