Sundar Pichai: सुंदर पिचाई की गूगल से होगी छुट्टी? तेज हो गई है इस्तीफे की मांग
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर पिचाई के इस्तीफे की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है और कई लोगों का मानना है कि सीईओ को पद छोड़ देना चाहिए.
रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रेटेचेरी के संस्थापक और एनालिस्ट बेन थॉम्पसन का कहना है कि गूगल में चीजों को बदलने की जरूरत है, जिसमें सीईओ सुंदर पिचाई का बदलना भी शामिल है.
बेन थॉम्पसन ने अपने न्यूजलेटर में लिखा है कि गूगल में परिवर्तन की आवश्यकता है, जिसका मतलब लोगों को हटाने से हैं. इनमें सीईओ सुंदर पिचाई का नाम भी शामिल है.
जेमिनी के एआई इमेज जेनरेशन टूल की आलोचना के बाद फीचर को चैटबॉट से हटा लिया गया है. कंपनी का कहना है कि इसे दुरुस्त करने के बाद ही बहाल किया जाएगा.
सुंदर पिचाई ने जेमिनी की गलतियों को स्वीकार किया है और इनका कहना है कि हमारी टीम लगातार इस मामले को ठीक करने के लिए काम कर रही है.
गूगल को लेकर ये भी आरोप लग रहे हैं कि कंपनी आधे-अधूरे प्रॉडक्ट्स बाजार में लॉन्च कर रही है. इस कारण सीईओ पिचाई को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है.