Apple ने iPad Air से उठाया पर्दा, पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले से है लैस
एबीपी न्यूज़ | 16 Sep 2020 12:05 AM (IST)
1
Apple ने अपने खास इवेंट के दौरान iPad Air को लॉन्च कर दिया है. iPad Air को 329 डॉलर बेसिक प्राइस में पेश किया गया है. लेकिन स्टूडेंट को यह 299 डॉलर में मिलेगा. इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जबकि सेल के लिए ये शुक्रवार से अवलेबल होगा.
2
Apple नए iPad Air ग्राहकों को पांच कलर वैरिएंट में अवेलेबल होगा.
3
नया 8th जनरेशन Apple iPad पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें A12 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. गेमिंग लवर्स को इसमें बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा.
4
Apple iPad Air में USB-C, सिंगल 12MP रियर कैमरा, 7MP फ्रंट सेंसर, मैजिक कीबोर्ड को शामिल किया गया है.
5
इसके साथ ही Apple iPad Air में 10.9 लिक्विड रेटिना डिस्पले, स्टीरियो ऑडियो, पहले से 40 प्रतिशत तेज स्पीड का CPU और 30 प्रतिशत की तेज गती की ग्राफिक्स शामिल है.