In Photos: हफ्ते में कितने दिन बंद रखना चाहिए फ्रीज? 99% लोग करते हैं ये बड़ी गलती, अभी कर लें नोट
अविनाश झा | 02 Jan 2025 01:41 PM (IST)
1
दरअसल, फ्रिज में ऑटो कट ऑफ का फीचर होता है, जिससे जरूरत पड़ने पर फ्रिज खुद ही ऑफ हो जाता है. ऐसे में इसे बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
2
फ्रिज में लगा हुआ टेम्प्रेचर सेंसर खुद ही कूलिंग करने के बाद पावर कट कर देता है . ऐसे में फ्रिज पर ओवरलोड नहीं पड़ता है.
3
इसके अलावा, फ्रिज को सिर्फ सफाई या रिपेयरिंग के दौरान ही बंद करना चाहिए.
4
अगर आप कुछ समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप फ्रिज को बंद कर के जा सकते हैं.
5
image 5