Smartphone Care: अगर आपका मोबाइल बार-बार हीट होता है तो इग्नोर ना करें, बस ये टिप्स फॉलो करें
मोबाइल की बैटरी ख़राब होने पर मोबाइल की ओरिजिनल बैटरी ही डलवाएं. थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में, नकली बैटरी डालबाने से बचें. नकली बैटरियां लो क्वालिटी मेटेरियल से बनी होने कारण सुरक्षित नहीं होती.
फोन को चार्जिंग पर लगाकर अपने तकिये के नीचे रखकर न सोएं. मोबाइल 2-3 घंटे में चार्ज होकर रात भर लाइट की सप्लाई से जुड़ा रहता है और हीट होता रहता है. इससे मोबाइल में ब्लास्ट हो सकता है.
अगर आप मोबाइल में अलार्म का प्रयोग करते हैं और मोबाइल को तकिये के नीचे रखकर सोने की आदत है, तो इसे बदल लीजिये. तकिये नीचे रखा मोबाइल लगातार हीट होता रहता है. जिससे मोबाइल का टेम्प्रेचर बढ़ता रहता है. और गर्म होकर बैटरी ब्लास्ट कर सकती है.
कभी-कभी लगातार काफी देर तक मोबाइल चलाते रहने से भी हीट हो जाता है. ऐसे में आप तुरंत मोबाइल को फ्लाइट मोड पर डालकर यूज करना बंद कर दें. जिससे इसके प्रोसेसर पर दबाव कम हो जायेगा और मोबाइल जल्दी ही नार्मल कंडीशन में आ जायेगा.
आजकल हर किसी पर काम का दबाव काफी ज्यादा रहता है और इसी के चलते मोबाइल का प्रयोग ज्यादा होने की वजह से, इसकी बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है. जिसे काफी लोग फोन पर बात करते वक्त ही चार्ज पर लगा देते हैं. इससे मोबाइल में ब्लास्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं. ज्यादा जरूरी हो तो ब्लूटूथ हेड फोन का प्रयोग कर के बात कर सकते हैं.