Mobile Care Tips: ज्यादातर मोबाइल इन गलतियों की वजह से होते हैं खराब, ऐसे रखें ख्याल 'स्मार्टफोन चलेगा सालों-साल'
कई लोग मोबाइल चलाने के इतने शौक़ीन होते हैं, कि ज्यादातर समय उनके हाथ में आपको मोबाइल देखने को मिल जायेगा और कई बार मोबाइल देखते देखते ही सो भी जाते हैं. मोबाइल चलता रहता जाता है, जिससे प्रोसेसर और बैटरी बहुत तेज गर्म हो जाते हैं और मोबाइल के फटने की आशंका बन जाती है.
कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है, कि लोग किसी अलग-अलग चार्जर से भी अपना मोबाइल चार्ज करने लगते हैं, जोकि पूरी तरह गलत है. इससे आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब होने लगती है.
कई लोग मोबाइल तो लेटेस्ट चलाते हैं, लेकिन मोबाइल की एसेसरीज सस्ती वाली ले लेते हैं. जिससे मोबाइल में हैंग होने की समस्या होने लगती है. इससे बचना चाहिए.
अगर आप मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन हैं, तो आपको मोबाइल की मेमरी के हिसाब से ही गेम डाउनलोड करना चाहिए. हैवी गेम से मोबाइल के प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है. जिससे आपका मोबाइल खराब हो सकता है.
कई लोग मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर इसका उपयोग करते रहते हैं. इससे मोबाइल की बैटरी जल्द खराब होने के चांस होते हैं, ज्यादा गर्म होने पर फट भी सकती है.