Amazon या Flipkart से खरीद रहे स्मार्टफोन? तो इन पांच बातों का जरूर रखें ध्यान
खरीदारी करने से पहले, उस मोबाइल के बारे में रिसर्च करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं. रिव्यू पढ़ें, विभिन्न प्लेटोफर्म पर कीमतों की तुलना करें, और उस डिवाइस के स्पेक्स की जांच करें.
फ्लिपकार्ट या अमेजन से खरीदारी करते समय, विक्रेता की रेटिंग और रिव्यू की जांच करना जरूरी है. हाई रेटिंग और पॉजिटिव रिव्यू वाले सेलर की तलाश करें. इससे आपको क्वालिटी प्रोडक्ट और अच्छी कस्टमर सर्विस मिल सकेगी.
फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर एक ही मोबाइल की कीमतों की जांच करें, क्योंकि कीमतें दोनों वेबसाइटों पर अलग अलग हो सकती हैं. कीमतों की तुलना करने और सबसे अच्छा सौदा पाने के लिए आप अन्य ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों या ऑफलाइन दुकानों पर भी कीमतों की जांच कर सकते हैं.
फ़्लिपकार्ट और अमेजन की डील और ऑफर पर नजर रखें, क्योंकि ये दोनों प्लेटफार्म समय समय पर छूट, कैशबैक और अन्य ऑफर पेश करते रहते हैं. आप पैसे बचाने या फ्री शिपिंग या विस्तारित वारंटी जैसे एक्स्ट्रा बेनिफ्ट्स पर भी नजर बनाए रखें.
अंत में, खरीदारी करने से पहले उस प्रोडक्ट की रिटर्न पॉलिसी की जांच करें. रिटर्न पॉलिसी के नियमों और शर्तों को समझें.