दो, तीन या चार ब्लेड के बारे में तो बहुत सुना होगा, कभी 9 ब्लेड वाला पंखा देखा है? जानिए क्या होता है इसका काम
दो-ब्लेड पंखे बहुत कमी से देखने को मिलते हैं. इन्हें अक्सर किसी खास काम के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे पंखे काफी तेज हवा फेंकते हैं. आपने इन्हें शादी या किसी प्रोग्राम में देखा होगा.
तीन ब्लेड वाले पंखे तो भारत में लगभग सभी लोगों के घर में होते हैं. हो सकता है कि आपके घर की छत पर भी तीन ब्लेड वाले पंखे का ही इस्तेमाल किया गया हो.
चार ब्लेड का कोई पंखा देखना हम लोगों के लिए थोड़ा अजीब हो सकता है, लेकिन चार ब्लेड वाले पंखे भी होते हैं. इस तरह के पंखे तीन ब्लेड के पंखों की तुलना में कम हवा फेंकते हैं, लेकिन ये हवा और शोर के स्तर के बीच एक अच्छा संतुलन बनाए रखते हैं.
पांच-ब्लेड वाले पंखे भी होते हैं और इनका इस्तेमाल विदेश में ज़्यादा किया जाता है जहां तेज हवा की जरूरत नहीं होती है
इसके अलावा, नौ ब्लेड्स वाले पंखे कुछ इस तरह दिखाई देते हैं. इनका इस्तेमाल कमर्शियल और इंडस्ट्रियल जगहों पर होता है.