अरे बाप रे! इन पंखों की कीमत एयर कंडिशनर से भी ज्यादा... गर्मी में रजाई ओढ़ने पर कर देंगे मजबूर
गर्मी शुरू हो चुकी है. अब लोग घर के लिए कूलर और AC ढूंढने लगे हैं. आप भी शायद अब पंखे का इस्तेमाल करने लगे होंगे. अगर आप भी ठंडक के लिए कोई डिवाइस तलाश रहे हैं तो आज हम हैवल्स के कुछ ऐसे पंखों के बारे में बता रहे हैं, जो गर्मी के मौसम में आपको रजाई ओढ़ने पर मजबूर कर देंगे.
इन पंखों का डिजाइन शानदार है, लेकिन इनकी कीमत चौंकाने वाली है. पंखों की कीमत एयर कंडिशनर से भी ज्यादा है. हालांकि पंखों में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि पंखों को आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं.
MOMENTA UL पंखा भी काफी ट्रेंड में है. इस पंखे की कीमत 67,365 रुपये है. पंखे में यूजर्स को रिमोट कंट्रोल और LED Underlight जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. पंखे का साइज कुल 1320mm है.
दूसरी ओर OPUS UL फैन भी 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है. इसे पंखे में कंट्रोल की सुविधा है. पंखे की कीमत 66,360 रुपये है. पंखे का वजन 6KG है. पंखे में फ्री Installation Option की सुविधा है.
सबसे पहले पंखे का नाम LUMOS UL फैन है. इसकी कीमत 61,970 रुपये है. इस पंखे में Dual Light Fitting का ऑप्शन दिया गया है. पंखे के साथ कस्टमर्स को 2 साल की वारंटी भी मिल रही है. इसमें सिल्वर ब्लेड्स दिए गए हैं, जिससे काफी अच्छी हवा मिलती है. पंखे का वजन 7kg है.