यह लैपटॉप है या हैंडबैग! सफेद सोने और हीरों से बना पर्स के डिजाइन वाला लैपटॉप, कीमत सुन चौंक पड़ेंगे
Tulip E-Go Diamond : आपने लोगों को अपने लैपटॉप के लिए बैग खरीदते हुए देखा होगा, क्या आपने ऐसे लैपटॉप के बारे में सुना है जो हैंडबैग की तरह दिखाई देता है? हम Tulip E-Go Diamond की बात कर रहे हैं. यह एक ऐसा लैपटॉप है जो किसी महिला के बैग की तरह दिखाई देता है. लैपटॉप उठाने के लिए इसे किसी किताब की तरह पकड़ने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि एक हैंडबैग की तरह उठाकर आप इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं.
यह लैपटॉप आज भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा है जिसे सुनकर आपका सिर चकरा जायेगा. Tulip E-GO Diamond दुनिया में सबसे महंगे लैपटॉप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. इस लैपटॉप की कीमत $355,000 (लगभग 29,190,000 रुपये) है. शब्दों में बताया जाए तो लगभग उनतीस लाख उन्नीस हजार रुपये.
लैपटॉप की खास बात यही है कि यह एक एक हैंडबैग या पर्स जैसे आकार का दिखाई देता है. लैपटॉप में इंटीग्रेटेड वेबकैम दिया गया है. लैपटॉप के साथ आपको एंटी रिफ्लेक्शन स्किन मिलती है. फीचर्स की बात की जाए तो इस लैपटॉप में AMD Turion 64-bit CPU दिया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, लैपटॉप में कुल 1GB - 2GB मैमोरी के 2 स्लॉट दिए गए हैं, जो आज के टाइम पर आ रहे लैपटॉप की तुलना में काफी कम हैं. वैसे इस लैपटॉप को 2006 में बनाया गया था और टाइम पर आज के फीचर्स की उम्मीद करना ठीक नहीं. हालांकि लैपटॉप में आपको 100GB, 160GB का हार्ड ड्राइव सपोर्ट मिल जाता है.
लैपटॉप की बैटरी लाइफ 3 घंटे से ज्यादा है और इसका वजन लगभग ढाई किलो (2.5 KG) है. लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है. लैपटॉप में आपको 2 USB 2.0 पोर्ट, 1 Mini USB पोर्ट और Bluetooth 2.0 का सपोर्ट मिल जाता है. यह लैपटॉप ठोस पैलेडियम, सफेद सोने से बनाया गया है और शानदार कट वाले हीरों को लैपटॉप में फिट किया गया है. Tulip और Ego Lifestyle B.V. ने इसके कुछ ही पीस बनाए थे.