इस फोन को चाहे कीचड़ में रख दो या पत्थर पर फेंको इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा, कीमत इतनी है
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Doogee ने ग्लोबल मार्केट में एक रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है. मोबाइल फोन इंटरनल ओर एक्सटर्नल दोनों रूप से बेहद मजबूत है. साथ ही इसमें मिलने वाले स्पेक्स भी एकदम दमदार हैं. स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम और 10,800 एमएएच की बैटरी मिलती है.(फोटो-Doogee)
इस स्मार्टफोन को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है. मोबाइल फोन का नाम Doogee S100 है. भारत में ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. मोबाइल फोन में ग्राहकों को 6.5 इंच एफएचडी प्लस डिस्पले मिलती है तो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.(फोटो-Doogee)
रग्ड फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप रियर साइड पर मिलता है जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 16 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.(फोटो-Doogee)
मोबाइल कंपनी Doogee के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्मार्टफोन 55 घंटे तक की कॉलिंग, 17 घंटे तक का स्ट्रीमिंग और 43 घंटे तक इसमें गाने सुने जा सकते हैं. स्मार्टफोन की बिक्री अगले महीने से शुरू होगी और ये DoogeeMall और AliExpress पर उपलब्ध होगा. मोबाइल फ़ोन की कीमत 30 हजार रुपये के आस पास हो सकती है. (फोटो-Doogee)
इस रग्ड स्मार्टफोन को ip68 और ip69k की रेटिंग मिली हुई है. यानी इस स्मार्टफोन को पानी में डुबोने और कीचड़ या मिट्टी में फेंकने पर भी कुछ नहीं होगा. मोबाइल फोन की साइड बॉडी इतनी स्ट्रांग है कि नीचे गिरने पर भी इस फोन को कुछ नहीं होता. (फोटो-Doogee)