Free Movie के चक्कर में मत फंसिए! ये खतरनाक App चुपचाप चुरा सकते हैं आपका पूरा डेटा, सरकार ने किया अलर्ट
हाल ही में गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले Cyberdost ने Pikashow ऐप को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है. इस ऐप के जरिए बड़ी संख्या में लोग पायरेटेड फिल्में और शोज देख रहे हैं. साइबर दोस्त के मुताबिक, यह ऐप देखने में भले ही आकर्षक लगे लेकिन इसके इस्तेमाल से यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा दोनों जोखिम में पड़ सकते हैं.
असल खतरा इस बात से शुरू होता है कि Pikashow जैसे ऐप्स आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होते. ये न तो गूगल प्ले स्टोर पर मिलते हैं और न ही ऐपल ऐप स्टोर पर. ऐसे में लोग इन्हें थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से APK फाइल के जरिए डाउनलोड करते हैं. यही वह रास्ता है जहां से मोबाइल में मैलवेयर या स्पाइवेयर घुसने की आशंका बढ़ जाती है. एक बार अगर ऐसा सॉफ्टवेयर फोन में आ गया तो वह आपकी फाइल्स, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज और यहां तक कि बैंकिंग से जुड़ी संवेदनशील जानकारी तक को एक्सेस कर सकता है.
Cyberdost ने यह भी साफ किया है कि ऐसे पायरेटेड ऐप्स सिर्फ तकनीकी खतरा ही नहीं बल्कि कानूनी परेशानी भी खड़ी कर सकते हैं. भारत में पायरेटेड कंटेंट देखना और उसे प्रमोट करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में फ्री मूवी देखने की आदत आपको कानूनी झंझट में भी फंसा सकती है.
इस पूरे मामले से एक बात बिल्कुल साफ है कि थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है. अनजान वेबसाइट्स या APK फाइल के जरिए ऐप इंस्टॉल करना आपकी डिजिटल सेफ्टी के लिए खतरे की घंटी है.
हमेशा भरोसेमंद और आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करना समझदारी है. फ्री के चक्कर में अपनी प्राइवेसी, पैसा और मानसिक शांति दांव पर लगाना किसी भी तरह से सही सौदा नहीं है.